धर्मेन्द्र शर्मा, ग्वालियर। देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर कृषि कानून वापस नहीं होगा। इसके अतिरिक्त अगर किसान कोई बातचीत करना चाहते हैं, तो सरकार किसी भी वक्त बात करने के लिए तैयार है। लेकिन कानून वापस करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।
इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कर दिया है कि 30 साल की कृषि वैज्ञानिकों की मेहनत का प्रतिफल कृषि कानून है। देश के अधिकांश किसान यूनियन कृषि कानून के समर्थन में है। विरोध कर रहे किसान यूनियन के लोगों से भी बातचीत करने के लिए सरकार ने भरपूर कोशिश की है, 11 दौर की बातचीत हो गई। लेकिन उनके समझ में यह कानून नहीं आ रहा है, तो सरकार की इसमें कोई गलती नहीं है।