الرئيسية प्रदेश कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने प्रचार के साथ साथ स्वाद का लिया...

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने प्रचार के साथ साथ स्वाद का लिया चटकारा

प्रचार के साथ साथ स्वाद का चटकारा लेते तोमर 
भिंड। मध्यप्रदेश केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) भिंड पहुंचे, भिड़ के गोहद और रौन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। गोहद से रौन जाते समय रास्ते में उमरी गांव के पास पुलिया पर गोलगप्पे की रेड्डी पर गाड़ी रोक कर पानी पूरी का आनंद लिया, साथ ही केंद्रीय मंत्री और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर लुफ्त उठाया।
केंद्रीय मंत्री के स्वाद की चर्चा का विषय जिले में चारों ओर फ़ैल गया है।
यह भी पढ़े :BJP के केंद्रीय चुनाव उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जल्दी जारी होगी

 

narendra singh tomar eating golgappe
Narendra Singh Tomar eating golgappe on road 
प्रचार के साथ साथ स्वाद का चटकारा लेते तोमर

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। सभी नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं शिवराज की सत्ता बचाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी सड़कों पर उतरकर जनता से जुड़ने की कोशिश में लगे हुए है। हम आपको बता दे बुधवार को नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) प्रचार प्रसार के लिए भिंड गये थे। जहां से उनकी एक अनोखी वीडियो वायरल हुई है और कुछ तस्वीरें भी सामने आई।

जिसमे नेताजी प्रचार के साथ-साथ स्वाद का चटकारा लगाते भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े :ग्वालियर में जल्द ही पटरी पर  दौड़ेगी  ताज, झेलम  और  पंजाब मेल

error: Content is protected !!
Exit mobile version