الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर पहुंचे कृषि मंत्री तोमर ने MSP पर कही ये बड़ी बात

ग्वालियर पहुंचे कृषि मंत्री तोमर ने MSP पर कही ये बड़ी बात

ग्वालियर। राहुल गांधी द्वारा किसानों की मौत और उस पर सरकार से मुआवजे की मांग पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उनके किसी बयान पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

 

भरोसा ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भरोसा नहीं करते है, इसलिए मुझे उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है,दरअसल ग्वालियर में पत्रकार ने राहुल गांधी द्वारा किसानों की मौत और उस पर मुआवजे की मांग को लेकर लेकर दिए बान पर प्रतिक्रिया जाननी चाही थी।

 

वही एमएसपी की गारंटी के मामले पर उन्हीने कहा कि एमएसपी जारी थी और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी पर विचार करने और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कमेटी बना दी है, कमेटी इसे और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आगे विचार करेगी। कृषि मंत्री तोमर ने देश में खाद की स्थिति को भी स्पष्ट करते हुए किसानों को भरोसा दिलाया है कि देश में फर्टिलाइजर की किसानों को कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार किसानों के लिए गंभीर है,पहले भी फ़र्टिलाइज़र मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version