भोपाल। मध्य प्रदेश में बीज के बाद खाद की मारामारी जारी है। रविवार को भोपाल में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने खाद की किल्लत पर कहा कि डीएपी उर्वरक की शॉर्टेज है। हम डीएपी इम्पोर्ट करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़े हैं। पिछले सीजन में भाव बढ़े थे तो केन्द्र सरकार ने एक बैग पर 1200 रुपए सब्सिडी देने का फैसला किया था। अब फिर भाव बढ़े हैं तो 1650 रुपए प्रति बैग डीएपी पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है।
कोशिश की जा रही है कि डीएपी की आपूर्ति ठीक से की जाए। हमें दूसरे विकल्पों का भी उपयोग करना चाहिए। तोमर ने भोपाल में मीडिया से चर्चा की। बात दे तोमर ने कृषि सुधार बिल पर कहा कि किसानों के भले के लिए बिल लाए हैं। अधिकतर किसान बिल के साथ खड़े हैं। कुछ लोगों को मतभेद हैं। उनके साथ भी चर्चा की है। आने वाले कल में जब भी वह चाहेंगे, प्रस्ताव लेकर आएंगे तो सरकार उनसे चर्चा करेगी