G-LDSFEPM48Y

वायु सेना का मिग-21 उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट शहीद…

ग्वालियर। इंडियन एयर फोर्स का mig-21 बाइसन बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। आईएएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में एक ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए हैं। ट्वीट के माध्यम से हादसा उस समय बताया गया है जब मिग-21 एयरक्राफ्ट एयर फोर्स के मध्य भारत में स्थित एक एयरबेस से कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहा था।

भारतीय वायुसेना ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर बताया है ,कि मिग-21 विमान टेकऑफ करते वक्त हादसे का शिकार हो गया है। यह विमान एक कॉम्बैट ट्रेनिंग पर था। विमान दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता शहीद हो गए हैं। जिस पर वायु सेना ने दुख जताया है।

हालांकि हादसा किस एयरवेज पर हुआ है। इसकी स्पष्ट जानकारी वायु सेना ने नहीं दी है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर है उसके मुताबिक मध्य भारत का यह एयरबेस ग्वालियर का बताया जा रहा है। वायु सेना ने हादसे के पीछे की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी घोषित कर दी है। भारतीय वायुसेना ने कहां है, कि हम शहीद ग्रुप कैप्टन गुप्ता के परिवार के साथ खड़े हैं।

देश में मिग-21 लड़ाकू विमान 44 साल पुराना है।जिसमें सैकड़ों हादसों में अभी तक इस 170 से ज्यादा पायलट शहीद हो चुके हैं। लेकिन अभी तक यह विमान वायुसेना की रीड की हड्डी बना हुआ है। दुनिया में शायद भारत ही एक ऐसा देश है,जो इतना पुराना लड़ाकू विमान उड़ा रहा है। हालांकि भारतीय वायु सेना के पास और भी फाइटर विमान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!