भिंड में Air Force का विमान हुआ क्रैश, पैराशूट से पायलेट ने बचाई जान

भिंड। भिंड देहात थाना क्षेत्र के बबेडी गांव बीहड़ में वायु सेना का मिलाज विमान क्रैश हो गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से बाहर हाे गए थे, इसलिए वह सकुशल हैं। उनका पैराशूट से कूदते हुए वीडियाे तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी मनाेज कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए हैं। वहीं एयरफाेर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट काे हेलीकॉप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। जहां आर्मी हॉस्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एयरफाेर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दाैरान भिंड देहात थाना क्षेत्र के बबेडी गांव बीहड़  इलाके में अचानक काेई गड़बड़ी आई और इसके बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष काे पैराशूट के जरिए विमान से एग्जिट हाेना पड़ा। विमान सीधे खेताें में जाकर गिरा। उधर आसपास के लाेगाें ने जब विमान की आवाज सुनी ताे घराें के बाहर निकल आए। विमान खेताें में क्रेश हुआ, इसलिए किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है। घटनास्थल पर लाेगाें की भीड़ जमा हो गई है। लाेगाें ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट का पैराशूट से जमीन पर उतरते हुए का वीडियो भी बनाया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!