यूक्रेन में एयरफोर्स का विमान हुआ क्रेश, 22 लोगों की मौत 

यूक्रेन: यूक्रेन में वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया,घटना में  मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है, यूक्रेन के एक मंत्री ने AFP को बताया कि हादसे में 2 अन्य लोगों की तलाश जारी है.

विमान में 28 लोग सवार थे जिनमें 21 सैन्य छात्र थे. मंत्री ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो शनिवार को घटना स्थल का दौरा करेंगे। 

राष्ट्रपति ने फेसबुक पर लिखा है कि हम सभी परिस्थितियों और त्रासदी के कारणों की जांच के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं.खबरों के मुताबिक कि एंटोनोव -26 परिवहन विमान यूक्रेन के समयानुसार रात 8:50 बजे (17:50 GMT), चुहिव एयरफोर्सह वाई अड्डे से दो किलोमीटर  की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया। 

और भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

MP Samachar का ऐप फ़्री में डाउनलोड करें :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.mpsamachar

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!