Friday, April 18, 2025

एयरपोर्ट विस्तार: AAI को मिली 110 एकड़ जमीन की एनओसी, निर्माण के लिए उड्डयन मंत्रालय ने की राशि मंजूर

ग्वालियर। शहर के राजमाता विजय राजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार और नए टर्मिनल के निर्माण के लिए आलू अनुसंधान केंद्र की 110 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आवंटित करने के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। राजमाता विजय राजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार के तहत अत्याधुनिक एयर टर्मिनल सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए राशि भी मंजूर कर दी है। अब इनके निर्माण में कोई अड़चन सामने नहीं आएगी।

ये भी पढ़े : इंदौर के इस मंदिर में गणपति बप्पा को लगाया जाएगा 51 हजार लड्डुओं का भोग

एयरपोर्ट और नए टर्मिनल के निर्माण के लिए आईसीएआर यानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने आलू अनुसंधान केंद्र की 110 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आवंटित करने के लिए एनओसी जारी कर दी है और इसकी सूचना पत्र के माध्यम से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दे दी गई है। वही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ग्वालियर कलेक्टर से यह भी आग्रह किया है कि आलू अनुसंधान की 110 एकड़ जमीन के एवज में इतनी ही जमीन उन्हें मुहैया कराई जाए, जिससे आलू अनुसंधान केंद्र की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहे।

ये भी पढ़े : इंदौर के इस मंदिर में गणपति बप्पा को लगाया जाएगा 51 हजार लड्डुओं का भोग

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!