अखिलेश यादव आंबेडकर की जन्मस्थली पर महू पहुंचे, लाडली बहना योजना पर कही ये बड़ी बात

महू। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद महू पहुंचे। राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी महू में हैं। वे यहां किशनगंज नाके से रैली के रूप में डॉ. अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचेंगे। इसके बाद तीनों नेता शहर के आजाद मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे।

 

अखिलेश ने मप्र की लाडली बहना योजना पर कहा- 2 हजार रुपए हर महीना कराइए। जब उनसे पूछा कि आपकी सरकार यूपी में आएगी तब आप देंगे, तो बोले- हम 6 हजार देंगे। भास्कर ने उनसे पूछा कि आप योजना को अच्छा मानते हैं, तो उन्होंने कहा- 6 हजार रुपए देंगे तब योजना को अच्छी मानेंगे।

 

 

आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है। मध्यप्रदेश में इंदौर के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर मुख्य समारोह है। यहां सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब को नमन किया। करीब 10.45 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा हैं। कमलनाथ ने स्मारक पर नमन कर बाबा साहेब को याद किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!