अखिलेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धू-धू कर जल उठी पुलिस की गाड़ी

लखनऊ।लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत के बाद यह लड़ाई अब सड़कों पर आ गई। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके पहले उनके लखनऊ स्थित आवास के बाहर जमकर बवाल हुआ। लखीमपुर जाने से रोके जाने पर अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए। इसी दौरान उनके घर के पास थाने के सामने एक पुलिस जीप में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठी। सपाइयों ने कहा कि थाने के सामने खड़ी पुलिस जीप में पुलिस ही आग लगा सकती है।

हिरासत में लिए जाने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए लखीमपुर की घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और डिप्‍टी सीएम केशव मौर्या के इस्‍तीफे की मांग की। उन्‍होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को दो-दो करोड़ रुपए का मुआवजा तुरंत दिया जाए। लखीमपुर की घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए। अखिलेश ने कहा कि अंग्रेजों ने भी किसानों पर इतना जुल्‍म नहीं किया था जितना भाजपा की सरकार कर रही है।

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं का गुस्‍सा भड़क गया। उनके घर के बाहर बड़ी संख्‍या में जुटे कार्यकर्ताओं ने पुलिस की उस गाड़ी को घेर लिया है जिसमें अखिलेश यादव को बिठाया गया है। पुलिस को अखिलेश यादव को इस भारी भीड़ के बीच से निकालने के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!