الرئيسية मनोरंजन अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ देगी ‘गदर 2’ को कड़ी टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ देगी ‘गदर 2’ को कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से ‘OMG 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से फिल्म की घोषणा हुई है। तब से फैंस में उन्हें एक बार फिर अलग रूप और अलग किरदार में देखने का उत्साह बढ़ गया है। अक्षय कुमार की यह अपकमिंग फिल्म अगस्त में रिलीज हो रही है।

 

फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है। ऐसे में मेकर्स ने बस कुछ ही दिनों में ‘ओएमजी 2’ का टीजर जारी करने की घोषणा की है। इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ से अक्षय कुमार का पहला लुक सामने आ गया है।

 

बस कुछ दिनों में आ रहा टीजर

नए पोस्टर में अक्षय कुमार को एकदम अलग अवतार में देखा जा सकता है। लंबी जटाओं, गले में भस्म और रुद्राक्ष की माला पहले अक्षय, भोलेनाथ के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी कुछ ही दिनों में फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया जाएगा।

 

‘ओएमजी 2’ की रिलीज डेट का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ क्लैश करते हुए 11 अगस्त को रिलीज होगी

error: Content is protected !!
Exit mobile version