G-LDSFEPM48Y

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने तोड़े रिकॉर्ड, 3 दिनों में 100 करोड़ पार 

मुंबई। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारार सूर्यवंशी ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 77.08 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की है। इतना ही नहीं मूवी ने केवल तीन दिनों में दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। एक्शन-कॉमेडी निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम और सिम्बा के बाद सूर्यवंशी तीसरी मूवी है जो पुलिस पर आधारित है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओवरसीज में सूर्यवंशी ने 3 दिन में बंपर कमाई की है। फिल्म ने यूएस-कनाडा में कुल 518,576 अमरीकी डॉलर की कमाई की। इसे संयुक्त अरब अमीरात में कुल 94,358 यूएस डॉलर मिले। साथ ही मूवी ने ऑस्ट्रेलिया में 146,094 डॉलर और यूनाइटेड किंगडम में 103,797 डॉलर की कुल कमाई की है।

 

 

बता दें अक्षय कुमार स्टारर सू्र्यवंशी ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की है। वहीं अक्ष्य ने इस फिल्म से अपनी पिछली कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूर्यवंशी ने पहले सप्ताह 77.08 करोड़ का कारोबार कर लिया है। एक्टर की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने 70.02 करोड़ और ‘गुड न्यूज’ ने 64.99 करोड़ की कमाई की थी। सू्र्यवंशी भारत में करीब चार हजार से ज्यादा और विदेश में 1300 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। मूवी में अक्षय और कैटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं। इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

 

1 पहला दिन- 1.08 मिलियन अमरीकी डॉलर

 

2 दूसरे दिन- 1.15 मिलियन डॉलर

 

3. तीसरे दिन- 1.06 मिलियन डॉलर

 

 

कुल कमाई – 3.29 मिलियन

 

(भारतीय रुपए में)

 

1. पहले दिन- 8.10 करोड़

2. दूसरे दिन- 8.58 करोड़

3. तीसरे दिन- 7.90 करोड़

कुल कमाई -24.58 करोड़

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!