G-LDSFEPM48Y

एमपी सरकार ऑमीक्रॉन को लेकर अलर्ट,आईएएस सर्विस मीट स्थगित

भोपाल। भोपाल कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर मध्य प्रदेश सतर्क है। राज्य सरकार एहतियाती कदमें लगातार उठा रही है। कार्यक्रमों को लेकर भी सावधानियां बरती जा रही है। 17-19 दिसंबर तक होने वाले आईएएस सर्विस मीट को स्थगित कर दिया गया है।

 

 

आईएएस सर्विस मीट का उद्घाटन सीएम शिवराज करने वाले थे। मगर ओमीक्रॉन की वजह से इसे टाल दिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने मीडिया से कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने की आशंका को ध्यान में रख कर मीट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सीएम शिवराज ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का सामना जनभागीदारी मॉडल पर किया जाएगा। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। दिल्ली में एक निजी चैनल से कहा कि मिल-जुलकर संभावित संकट का मुकाबला करेंगे। सरकार ने नए वैरिएंट के चलते कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए थ्री-टी (टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट) की रणनीति बनाई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

बात दे देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में है। खतरे की आशंका का देखते हुए आईएएस सर्विस मीट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में 17-19 दिसंबर तक इसका आयोजन होना था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!