भोपाल । अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण सोमवार से मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से उज्जैन-इंदौर संभागों के जिलों में बादल छाने लगेंगे। साथ ही रुक-रुक बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है।मंगलवार से राजधानी में बारिश हो सकती है। उधर रविवार को सबसे कम नौ डिग्री सेल्सियस तापमान रीवा में दर्ज किया गया। जो देश में सबसे कम तापमान रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। जो सामान्य रहा। यह शनिवार के अधिकतम तापमान 30.5 डिग्रीसे. की तुलना में 1.2 डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्रीसे. कम रहा। यह शनिवार के न्यूनतम तापमान 15 डिग्रीसे. के मुकाबले 2.2 डिग्रीसे. कम रहा। साहा के मुताबिक दो दिन से हवा का रुख लगातार उत्तरी बना रहने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम ही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। उधर बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब का क्षेत्र कमजोर पड़कर अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। सोमवार को पश्चिमी मप्र में पूर्वी हवाओं की द्रोणिका लाइन बनने के भी संकेत मिले हैं। इन मौसम प्रणालियों के कारण वातावरण में नमी आने से सोमवार से मालवा-निमाड़ के जिलों में बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। मंगलवार को भोपाल एवं आसपास के जिलों में बारिश हो सकता है।