भोपाल। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गिरफ्तार चार रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। उन्हें निलंबित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नया डिविजनल मैनेजर नवीन कुमार को बनाया गया है। चारों आरोपितों से मिले दस्तावेजों की जांच और पूछताछ सीबीआइ की टीम कर रही है। बुधवार को आरोपितों की रिमांड अवधि खत्म होगी।
मालूम हो, गुरुग्राम स्थित सुरक्षा एजेंसी कैप्टन कपूर एंड संस की शिकायत पर सीबीआइ ने एफसीआइ के डिविजनल मैनेेजर हर्ष इनायका, मैनेजर (अकाउंट) अरुण श्रीवास्तव, मैनेजर (सिक्यूरिटी) मोहन पराते और क्लर्क किशोर मीणा को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने सुरक्षा एजेंसी के बिल पास करने के एवज में प्रतिमाह 10 फीसद कमीशन की मांग की थी। बाद में एक लाख रुपये रिश्वत लेते ये लोग रंगे हाथों धरे गए थे।
क्लर्क मीणा और एक अन्य कर्मचारी संदीप कुमार चौधरी के घर से कुल तीन करोड़ छह लाख 96 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हर्ष इनायका के अजमेर स्थित पैतृक घर से संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की जाएगी, क्योंकि डायरियों में मिले नामों के बारे में और अधिक जानकारी एकत्रित की जानी है।