इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब यूएई में मौजूद बीसीसीआई के सीनियर मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में भी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। बोर्ड सूत्रों ने भी एएनआई को बताया कि यह बात सही है कि हमारी मेडिकल टीम के एक मेंबर कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि, यह बड़ा मसला नहीं है। क्योकि वे (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है।
उनकी हेल्थ पर नजर रखी जा रही है। वे किसी के भी सम्पर्क में नहीं थे, और उनके यूएई आने के दौरान संक्रमित होने की आशंका है। 29 अगस्त को बीसीसीआई ने 2 खिलाडय़िों समेत 13 लोगों कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। हालांकि, बोर्ड ने खलाड़ीयो और टीम के नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि जिन खिलाडिय़ों औऱ सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी चेन्नई सुपरकिंग्स के हैं। इसमें टीम के तेजगेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ शामिल हैं।