भोपाल | मध्य प्रदेश के डेवलपमेंट पर कोरोना ने जबरदस्त असर डाला है. सारे महत्वपूर्ण कामों पर ब्रेक लग गया है. चाहे मेट्रो प्रोजेक्ट हो या अन्य कोई प्रोडक्शन, सभी की रफ्तार करीब-करीब थम ही गई है. उद्योंगों के पास न ज्यादा स्टॉक बचा है और न ही कच्चा माल. इस बीच सरकार अब दूर के इलाकों में ‘किल कोरोना’ अभियान की भी शुरुआत करने जा रही है
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए स्टील का उत्पादन घटा दिया गया है. उद्दोगों के पास सिर्फ 10% स्टॉक होने और स्टील की कमी के चलते मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट बीच में ही रोक दिए गए हैं. मेट्रो के निर्माणाधीन
पिलर का भी काम बंद कर दिया गया है. सरकार को प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाना था, जिसका काम अब बंद हो गया है. सरकारी और निजी बड़े-बड़े हाउसिंग प्रोजेक्टस बंद पड़े हैं. कोरोना की वजह से सरकारी और निजी नए उद्योग नहीं लग पा रहे हैं. साथ ही, शहर के सभी मुख्य बाजारों के मॉल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद पड़ गए हैं. ऑटो सेक्टर भी पूरी तरह ठप पड़ गया है