इंदौर। हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन को समन भेजा है। उनसे महिला की मौत को लेकर पूछताछ की जाएगी। इधर, खबर आ रही है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तरफ से सुलह की पेशकश की गई है, जिसमें पीड़ित परिवार के लिए आजीवन मदद का प्रस्ताव दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेवंत रेड्डी ने परिवार की मदद के लिए श्रीतेजा ट्रस्ट बनाने को कहा है। अल्लू अर्जुन के आठ साल के फैन श्रीतेजा के लिए 2 करोड़ रुपये के कोर्पस से ट्रस्ट को बनाया जाएगा। इसमें अल्लू अर्जुन एक करोड़ रुपये का दान देना होगा। श्रीतेजा का ब्रेन डेड हो गया है। अभी भी होश में नहीं आया है।
तेलंगाना कांग्रेस के नेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ किया केस
तेलंगाना कांग्रेस के सीनियर नेता थीनमर मल्लाना ने पुष्पा 2 के एक सीन को लेकर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में पुलिस अफसर की बेइज्जती की गई है। फिल्म के सीन में स्वीमिंग पूल में एक्टर यूरिन करता नजर आता है, जिसमें एक पुलिस अफसर है।
केस वापस लेने को तैयार पीड़ित पति
एनडीटीवी के अनुसार भगदड़ में मारी गई महिला के पति भास्कर अल्लू अर्जुन के खिलाफ कोई केस नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार कहना ठीक नहीं है। वह मेरे बेटे के इलाज के लिए शुरू से खड़े हैं। वह मेरे परिवार का सपोर्ट कर रहे हैं।