G-LDSFEPM48Y

एलोविरा गुणकारी है सेहत के लिए और भी फायदे, जानिए 

एलोविरा की कांटेदार पत्तियों को काटकर रस निकाला जाता है। 3-4 चम्मच रस सुबह खाली पेट लेने से दिन-भर शरीर में चुस्ती- स्फूर्ति बनी रहती है । चोटों पर एलोविरा अपने एंटीबैक्टेरिया और एंटीफंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है। यह रक्त में शर्करा के स्तर को जलने पर कटने पर, अंदरूनी बनाए रखता है। जोड़ों का दर्द, त्वचा की खराबी, मुँहासे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग- धब्बों, आंखों के काले घेरों, फटी एडियों के लिए यह लाभप्रद है।

 
 
 
 इसका गूदा या जैल निकालकर बालों की जड़ों में लगाना चाहिए। बाल काले, घने-लंबे एवं मजबूत होंगे। यह मच्छर से भी त्वचा की सुरक्षा करता है। आजकल सौन्दर्य निखार के लिए हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के रूप में बाजार में एलोविरा जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन, फेशियल फोम, और ब्यूटी क्रीम में हेयर स्पा में ब्यूटी पार्लरों में धड़ले से प्रयोग हो रहा है ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!