الرئيسية प्रदेश MP बोर्ड के 10वीं/12वीं के फॉर्म में 20 फरवरी तक करें संशोधन,...

MP बोर्ड के 10वीं/12वीं के फॉर्म में 20 फरवरी तक करें संशोधन, देखें डिटेल्स

MP board

भोपाल | मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है जिन छात्रों के परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग आदि गलतियां हैं, वे 20 फरवरी तक इसमें सुधार कर सकते हैं इसके लिए छात्रों को 20 फरवरी तक 25 रुपए और 5 मार्च तक 300 रुपए देने होंगे

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 9वीं, 10वीं और 11वीं में किसी भी नाम के प्रथम वर्ड के संशोधन की अनुमति नहीं होगी. कक्षा 9वीं, 10वी, 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता के नाम, जन्मतिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन की अनुमति नहीं होगी|

वहीं, कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, पिता के नाम, माता के नाम से संशोधन की अनुमति नहीं होगी वर्ष 2०21 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन माध्यम, विषय परिवर्तन मान्य नहीं किया जायेगा|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version