Saturday, April 19, 2025

मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की तैयारी में अमेरिका

वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका कोरोना वायरस (COVID-19) से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। देश में अभी भी वायरस का कहर जारी है। इस बीच अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA)  के सलाहकारों ने मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल  (EUA) की मंजूरी देने के पक्ष में वोट दिया है। सीएनएन के अनुसार, एफडीए के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ईयूए के साथ तेजी से आगे बढ़ने की योजना बनाई।

ये भी पढ़े :  लव-सेक्स और धोखा, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, 

मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के संबंध में आज की सलाहकार समिति की सकारात्मक बैठक के बाद, एफडीए प्रशासन ने स्पॉन्सर को सूचित किया है कि वे तेजी से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने की दिशा में काम करेगा। सीएनएन के अनुसार एफडीए के आयुक्त डॉ. स्टीफन हैन और एफडीए के सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पीटर मार्क्स ने एक बयान में यह बात कही।

ये भी पढ़े : इस ‘गुजराती वैक्सीन’ पर है पूरी दुनिया की नजर, 300 वैज्ञानिक कर रहे दिन-रात काम

    Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!