G-LDSFEPM48Y

CORONA  से ठीक हुए अमित शाह पहली राजनीतिक यात्रा पश्चिम बंगाल से करेंगे 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह  हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। वह अपनी राजनीतिक यात्राएं शुरू करने जा रहे हैं। स्वस्थ्य होने के बाद उनकी पहली राजनीतिक यात्रा पश्चिम बंगाल की होगी। वह इस महीने के अंत तक बंगाल जाएंगे और वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से बात करने के दौरान अमित शाह ने संकेत दिया कि वह दुर्गा पूजा के पहले बंगाल आकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।

अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल यूनिट के सदस्यों के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीज घोष की मानें तो दुर्गा पूजा 22 अक्टूबर से शुरू होनी है। वह उससे पहले ही बंगाल आकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।

दिलीप घोष ने कहा कि बीजेपी प्रदेश यूनिट ने जेपी नड्डा से भी राज्य में आने का अनुरोध किया है। इसके अलावा राज्य के पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने बैठक में अपनी उदासीनता जाहिर की। उ्हें हाल ही में राष्ट्रीय सचिव के पद से हटाया गया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई कि कृषि बिलों के फायदे किसानों को बताए जाएं।

बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभियान शुरू किया है। यह अभियान कृषि बिलों के खिलाफ है। टीएमसी को इसका फायदा मिल सकता है। इसलिए अब बीजेपी ने फैसला लिया है कि किसानों को इन बिलों के फायदे के बारे में बताएंगे। इस बाद का मुद्दा भी उठा कि राज्य में ममता बनर्जी केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!