ग्वालियर। ग्वालियर में दोस्ती तोड़ने से नाराज बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेण्ड के घर आकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। शोषण और ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी पिण्टो पार्क की है। आरोपी डांस टीचर है और पीड़िता उस पर डांस सीखने जाती थी। डांस सिखाते-सिखाते उसने युवती को जाल में फंसा लिया और गलत काम किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दिया है।
शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव कॉलोनी पिण्टो पार्क निवासी 24 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि वह दो साल से अभय श्रीवास्तव नामक युवक से डांस सीख रही है। डेढ साल से उनके बीच दोस्ती और संबंध है। दो माह पूर्व उसने अभय से दोस्ती तोड़ दी है और इससे नाराज अभय शुक्रवार की रात उसके किराए के कमरे पर बातचीत करने के बहाने आया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब उसने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट कर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी।
अब जब युवती शांत रही तो आरोपी उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बना रहा है और उसकी बात नहीं मानने पर उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। धमकी व शोषण से परेशान युवती थाने पहुंची और उसके साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी तो आरोपी अपने घर के पास टहलते हुए मिला। पुलिस ने उसे निगरानी में लेकर थाने पहुंची तब बताया कि उसके खिलाफ युवती ने शिकायत की है और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Recent Comments