इंदौर। इंदौर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार चालक से प्रतिबंधित काली फिल्म हटाने और जुर्माना देने की बात कहना भारी पड़ गया। गुस्से में एसयूवी चालक ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी, वहीं जब उसने अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आते देखा तो खुद के सिर पर पत्थर से वार कर लिया। घटना के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी कार की खिड़कियों पर रंगे हुए कांच लगा रखे थे, जिसे ट्रैफिक कांस्टेबल ने हटाने के लिए कहा, जिस पर कार चालक ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। वहीं, जब उसने देखा कि अन्य पुलिसकर्मी उसके पास आ रहे हैं तो उसने अपने ही सिर पर पत्थर से वार कर लिया।
भंवरकुआं पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि एक चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान, यातायात पुलिस की एक टीम ने एक एसयूवी कार को रोका, जिसकी विंड स्क्रीन और खिड़की के शीशों पर प्रतिबंधित काली फिल्म लगी थी, जिस पर कांस्टेबल ने ग्वालियर के मोरार निवासी एसयूवी मालिक से रंगा हुआ शीशा हटाकर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना जमा करने को कहा था, इस पर एसयूवी मालिक हिंसक हो गया और उसने पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पुलिस कर्मचारियों को धमकाने और पिटाई करने और आधिकारिक काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।