ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रमिका के मकान बदलने से नाराज होकर फायरिंग कर दी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 40 वर्षीय महिला अपनी बेटी के साथ कुछ दिन पहले आदर्श मिल रोड पर किराए से रहने पहुंची है। बंटी महिला की बेटी से प्यार करता है। शनिवार को बंटी कमरिया व उसका साथी आदर्श मिल रोड पर पहुंचा और महिला जिस घर में रहती है उसके सामने पहुंचकर, युवती का नाम लेते हुए कहा कि मैं उससे प्यार करता हूं। इसलिए तू जितने घर चाहे बदल ले, लेकिन उसे मेरे प्यार से दूर नहीं कर सकेगी। इसके साथ ही बंटी ने तमंचे से फायर ठोक दिए, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे दो लोगों के बीच पटाखा चलाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की एक दूसरे पर दोनों पक्षों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस घटनाक्रम में एक युवक का सिर भी फूट गया। ग्वालियर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया । ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि ठाकुर मोहल्ला निवासी भानू प्रताप वैश्य उम्र 22 साल विवाह समारोह में संयोग गार्डन रमटापुरा गया था। यहां पर अनुराग तोमर और प्रमोद कुशवाह उसकी गाड़ी के बगल से पटाखे फोड़ने लगे, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और एक दूसरे पर लाठी ठंडों से हमला कर दिया। इससे भानू के सिर में चोट आई और वह घायल हो गया। हालांकि शिकायत करने के लिए दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे पर फायरिंग व हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।