21.3 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

निर्माण में लेट लतीफी से नाराज मंत्री ने लगाई फटकार, ठेकेदार से कहा- बताओ काम कब पूरा करोगे

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर स्मार्टसिटी का थीम रोड़ प्रोजेक्ट लगातार लेट होता जा रहा है। शुक्रवार को ग्वालियर आए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने थीम रोड़ निर्माण का जायजा लिया। काम मे देरी होने के चलते मंत्री ने निर्माण एजेंसी पर नाराजगी जताई। प्रभारी मंत्री ने ठेकेदार से कहा-” बताओ काम कब पूरा करोगे”। मुझे फरवरी में थीम रोड़ का पहला फेज कंप्लीट चाहिए। ठेकेदार ने हामी भरते हुए काम पूरा करने का भरोसा दिलाया।

 

थीम रोड़ निर्माण लेट लतीफी से नाराज मंत्री ने लगाई फटकार

 

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को ग्वालियर में थीम रोड़ के निर्माणकार्य का जायजा लिया, इस दौरान मंत्री ने काम की धीमी रफ्तार के लिए ठेकेदार कंपनी अफ़सर को फटकार लगाई। मंत्री सिलावट ने कम्पनी को फरवरी महीने के अंत तक पहले फ़ैज़ का काम पूरा करने की डेड लाइन दी है। पहले इस प्रथम चरण को पूरा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 थी, लेकिन थीम रोड के किनारों पर बनाई गई डक्ट में अंडरग्राउंड केबल डालने के काम मे देरी के चलते गति धीमी रही। सब स्टेशन बन चुका है। लिहाज़ा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पहले चरण का काम पूरा होने की उम्मीद है। अब प्रभारीमंत्री की फटकार के बाद काम मे तेज़ी आएगी।

 

आपको बतादें कि 300 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी थीम रोड़ का निर्माण कर रही है, करीब 16 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड देश की बेहतरीन सड़कों में शुमार होगी। इस रोड के प्रथम चरण में महलगेट से मांढरे की माता तक किया जा रहा है। इसके बाद महाराजबाड़ा सहित अन्य स्थलों तक निर्माण होगा। थीम रोड़ में बीच मे फाउंटेन, सायकल ट्रेक, अंडर ग्राउंड केबलिंग रहेगी।।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!