सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से छेड़छाड़ मामले में गुस्साए लोगों का एसपी ऑफिस में प्रदर्शन, एसपी ने सात दिन में गिरफ़्तारी का दिया आश्वासन

ग्वालियर। सम्राट मिहिर भोज की अनावरित प्रतिमा से बीते रोज छेड़छाड़ करने से गुस्साए गुर्जर समाज के लोगों ने आज एसपी ऑफिस पर बरसते पानी में प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी तुरन्त किये जाने की मांग की। वहीं एसपी अमित सांघी ने ज्ञापन देने वालों को भरोसा दिलाया है, कि आरोपियों को 7 दिवस में पकड़ लिया जाएगा। यहां बता दें,कि कम्पू थाना अंतर्गत चिरवाई नाके पर अनावरित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगी पट्टिका को बुधवार रात अज्ञात लोगों ने तोड़ने का असफल प्रयास किया था।

मूर्ति के साथ की गई छेड़छाड़ से गुर्जर समाज की यूथ विंग ने नाराजगी जताते हुए अज्ञात तीन बाइक सवारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने व सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नाराज गुर्जर समाज के युवा शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुचे और प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रामप्रीत सिंह गुर्जर कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान गुर्जर नेताओं ने एसपी अमित सांघी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की मांग की। वहीं एसपी ने ज्ञापन लेकर नाराज गुर्जर समाज के लोगों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों को हर हाल में सात दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!