ग्वालियर। ग्वालियर में सौतेली मां द्वारा डांटे जाने पर नाराज नाबालिग छात्रा ने घर छोड़ दिया। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी की है। घटना का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छात्रा की तलाश की तो पता चला कि छात्रा झांसी के लिए निकली है और इसका पता चलते ही पुलिस झांसी पहुंची और रेलवे स्टेशन से छात्रा को बरामद कर लिया है।
ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी सत्रह वर्षीय छात्रा को बीते रोज उसकी सौतेली मां ने डांट दिया था। इससे नाराज छात्रा ने घर से छोड़ दिया और पैदल-पैदल घर से निकल आई। कुछ दूर जाने के बाद वह विक्रम ऑटो में सवार हुई और रेलवे स्टेशन जा पहुंची। यहां से वह झांसी जा रही ट्रेन में सवार हो गई। वहीं छात्रा के गायब होने का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
छात्रा की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह टेम्पो से स्टेशन के लिए निकली है। इसका पता चलते ही पुलिस स्टेशन पहुंची और जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह झांसी जाने वाली ट्रेन में सवार हुई है। इसका पता चलते ही प्रधान आरक्षक भान सिंह, आरक्षक राजू मोगिया, पंकज तोमर, दिलीप सिंह, शिवनारायण सिंह, जोतेन्द्र सिंह व महिला आरक्षक यासमीन को छात्रा की तलाश में रवाना किया। पुलिस झांसी पहुंची तो छात्रा ट्रेन में सवार हो चुकी थी, जिसे पुलिस ने समय रहते ट्रेन से उतारा और वापस लाए।
काउंसलिंग के बाद हुई मामा के घर जाने तैयारपुलिस ने छात्रा से बातचीत की तो पता चला कि वह सौतेली मां के डांटे जाने से नाराज है और घर नहीं जाना चाहती, इस पर मुरार थाना प्रभारी व महिला पुलिस अधिकारी ने उसकी काउंसलिंग की, तब छात्रा अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई, लेकिन मामा के घर जाने को तैयार हो गई। अब पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी, इसके बाद मामा उसे अपने साथ ले जाएंगे। मुरार थाने के एडिशनल एसपी राय दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि घर छोड़कर जाने वाली छात्रा को मुरार थाना पुलिस ने झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। सौतेली मां द्वारा टाटा जाने से छात्रा नाराज थी। फिलहाल छात्रा की काउंसलिंग का उसके परिजनों को सौंप दिया है।