الرئيسية होम आंशिक लॉकडाउन पर अनिल अंबानी के बेटे अनमोल का फूटा गुस्सा

आंशिक लॉकडाउन पर अनिल अंबानी के बेटे अनमोल का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली: उद्योगपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी आंशिक लॉकडाउन्स को लेकर खफा हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी ट्विटर के माध्यम से जाहिर की है। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि जब देर रात तक फिल्मों की शूटिंग और नेताओं की रैलियों पर रोक नहीं है तो फिर कारोबार पर क्यों? 28 वर्षीय अनिल अंबानी  रिलायंस कैपिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

उनका कहना है कि ये लॉकडाउन हमारे समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कोविड19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और कई शहरों में वीक एंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।

अनमोल अंबानी ने अपने सबसे पहले ट्वीट में कहा, ‘प्रोफेशनल एक्टर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स देर रात तक अपने खेल खेल सकते हैं। प्रोफेशनल सियासी नेता भीड़ के साथ रैलियां कर सकते हैं।

लेकिन आपका बिजनेस या फिर काम जरूरी नहीं है।’ अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘तो फिर जरूरी क्या है? हर व्यक्ति के लिए उसका कार्य जरूरी है।’ इसके बाद अनमोल अंबानी के कुछ और ट्वीट आए।

अनमोल अंबानी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ये लॉकडाउन्स समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी को बर्बाद कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूर, सेल्फ इंप्लॉइड और एसएमई से लेकर रेस्टोरेंट, ढाबे, फैशन व क्लोथिंग स्टोर तक को नुकसान हो रहा है। वे पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं। ये लॉकडाउन्स स्वास्थ्य को लेकर नहीं हैं। ये नियंत्रण करने के लिए हैं और मुझे लगता है कि हम में से कई अनजाने में बेहद बड़े और भयावह प्लान के जाल में फंस रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version