भोपाल।भोपाल के लाल परेड़ ग्राउंड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर इन 406 पशु एंबुलेंस को रवाना करेंगे। आज से 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन करके एंबुलेंस में तैनात डॉक्टर और कर्मचारी घर पर इलाज करने पहुंचेंगे। यदि पशु की हालत ज्यादा खराब है तो उसे अस्पताल तक ले जा सकेंगे।
पशु चिकित्सा एंबुलेंस केंद्र व राज्य शासन की संयुक्त योजना है। इनके संचालन में प्रतिवर्ष लगभग 77 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इसमें केंद्र और राज्य का क्रमश: 60 और 40 प्रतिशत खर्च करेंगे। एंबुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण की सुविधा रहेगी। काल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करके पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, और सहायक सह-चालक रहेंगे। एंबुलेस राज्यस्तरीय काल सेंटर से जुड़ी रहेंगी। एंबुलेंस की मानिटरिंग जीपीएस के जरिए की जाएगी।