الرئيسية प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान,आचार संहिता हुई लागू

नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान,आचार संहिता हुई लागू

रायपुर।छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव में 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे से 5 बजे तक मतदान होगा, इसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी। उम्मीदवारों के लिए 3 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है, 6 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है। इन चुनावों में मतपत्र से मतदान होगा।

 

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कांन्फ्रेंस में यह घोषणा की। इसके पहले मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त ने बैठक ली थी, जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव रिमिजुइस एक्का सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना, सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल हुए।

 

 

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव से खास तौर पर इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से लेकर मतगणना तक कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version