कलेक्टर के रवैये से नाराज़ इंदौर की स्वास्थ्य अधिकारी महिला ने दिया इस्तीफा

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर की जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गड़रिया ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह को ज़िम्मेदार ठहराया है. डॉ गड़रिया ने स्वास्थ्य आयुक्त को अपना इस्तीफा भेज दिया है

डॉ पूर्णिमा गड़रिया ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- काम बिगड़ने पर कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा देते हैं. कलेक्टर के रवैये से नाराज होकर डॉ गड़रिया ने स्वास्थ्य आयुक्त को अपना इस्तीफा भेज दिया है. गड़रिया के मुताबिक कुछ समय पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा था कि नौकरी छोड़ दो या मैं सस्पेंड कर दूंगा. उसके बाद पूर्णिमा गड़रिया ने इस्तीफा दे दिया.

कलेक्टर मनीष सिंह की कार्यशैली से अफसरों में नाराज़गी है. इससे पहले उन्होंने तत्कालीन सीएमएचओ प्रवीण जड़िया को भी भरी मीटिंग में फटकारा था. उस वक़्त डॉ जड़िया मीटिंग में रो पड़े थे और बीमारी का हवाला देकर अवकाश पर चले गए थे. उसके बाद ड़ॉ पूर्णिमा गड़रिया को सीएमएचओ का चार्ज सौंपा गया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!