ग्वालियर | स्मैक की तस्करी करने वाले कल्लू और उसके परिवार के कब्जे वाला पांचवां मकान भी शनिवार को तोड़ दिया गया। अब कल्लू के भाई अनीस के कब्जे वाला एक और मकान रह गया है। इसे भी जल्द तोड़ा जाएगा। अतिक्रमण की गई जमीन की कीमत एक करोड़ 16 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।
गेंडेवाली सड़क के झाडू वाले मोहल्ले में अतिक्रमण कर बने ये मकान संकरी गलियों में होने से यहां मशीनों से तुड़ाई नहीं हो पा रही है। इसी कारण समय लग रहा है। कल्लू पर सर्वाधिक 34, बहादुर पर 28 और अनीस पर 13 प्रकरण थानों में दर्ज हैं। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के कारण तीनों के खिलाफ इंदरगंज पुलिस थाने में भी प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।
सर्वे नंबर 1144 की यह भूमि सरकारी पहाड़ के रूप में दर्ज है। पहले यहां पर गिट्टी के क्रेशर थे। क्रेशर हटने के बाद इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए। शनिवार को कल्लू का तीन मंजिला मकान व एक बाउंड्री को तोड़ा गया। लश्कर एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि अनीस के कब्जे से जमीन मुक्त कराने के लिए उसका मकान भी जल्द तोड़ा जाएगा।