आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने करीब दस साल बाद आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती निकाली है।आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक(कार्यपालिक) की सीधी भर्ती एवं बैकलाग सीधी भर्ती के लिए चयन परीक्षा के संबंध में नियमावली और विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं । आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 दिसंबर से शुरू होंगे, जो 24 दिसंबर तक होंगे। वहीं 10 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। आवेदन और परीक्षा से संबंधित नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें उल्लेखित सभी नियमों व जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जाए।वहीं इस भर्ती में आयु सीमा में अन्य भर्ती की तरह छूट नहीं दी गई है, क्योंकि यह वर्दीधारी सर्विस है। इससे उम्मीदवार नाराज हैं।

 

उनका कहना है कि वर्दीधारी सर्विस के लिए भर्तियां कोविड-19 के पहले से ही कम आ रही है। वर्दीधारी सर्विस में आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए। उम्मीदावारों का कहना है कि पुलिस आरक्षक भर्ती भी 2017 के बाद 2020 में निकली थी। इसका नवंबर 2022 में रिजल्ट आया है। इस भर्ती को निकले दो साल हो गए हैं। वे लगातार वर्दीधारी पदों पर होने वाली भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की बात कर रहे थे, लेकिन नहीं किया गया। इससे कई अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

 

आबकारी आरक्षक की भर्ती के लिए जारी नियमावली में लिखा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 18 सितंबर द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट का प्रविधान वर्दीधारी पदों पर लागू नहीं है। इसे लेकर उम्मीदवारों का कहना है कि इस पत्र में किसी विशेष विभाग का नाम नहीं है। यह सभी विभागों के लिए हैं। इसमें आबकारी विभाग भी आता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!