विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त

प्रदेश। जिले की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिनमें स्वीप संबंधी गतिविधियों के लिए बीएस जाटव सीईओ जिला पंचायत, विशाल सिंह एसीईओ, आरके पारिक एपीओ एवं अजय रघुवंशी कार्य करेंगें। कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता हेतु अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, एएसपी हेमलता कुरील एवं एसडीएम ईसागढ देवेन्द्र प्रताप सिंह को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह वाहन व्यवस्था एवं रूट चार्ट व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़, निर्वाचन कर्मियों की उपलब्ध डाटाबेस, मतदान दलों का रेडमाइजेशन के कार्य का दायित्व, डीआईओ एनआइसी एसके जैन को सौपा गया है।

स्ट्रॉंग रूप वेयर हाउस में इव्हीएम एवं वीवीपैट सुरक्षित रखने, मतदान केंद्रों की व्य्वस्था तथा रेडमाइजेशन संबंधी कार्य एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर 032 अशोकनगर रवि मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर 034 मुंगावली राहुल गुप्ता को दायित्व सौपा गया है। मतदान सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था हेतु विवेक नागवंशी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, नरेन्द्र पाण्डे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, आरआई महेश शर्मा एवं चंद्र नारायण दुबे जिला निर्वाचन, मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण हेतु सीईओं जिला पंचायत बीएस जाटव, एसीईओं विशाल सिंह को दायित्व सौपा गया है।

सेन्टर ऑफिसर की नियुक्ति, भ्रमण सम्बन्धी कार्य, शिकायत प्रभारी एवं कंट्रोल रूम के लिए डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, सहायक संचालक उद्यानिकी जीएस राजपूत एवं सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग प्रताप सिंह रघुवंशी, पोस्टल वैलेट पेपर, मतपत्रों का मुद्रण एवं ईडीसी संबंधी कार्य हेतु जिला कोषालय अधिकारी राकेश कुमार एवं सहायक कोषालय अधिकारी अशोक राणा को दायित्व सौपा है। मतगणना हेतु सर्विस वोटर संबंधी कार्यवाही हेतु जिला वनमण्डल अधिकारी अंकित पाण्डे एवं प्रभारी उपायुक्त सहकारिता वासूदेव सिंह भदौरिया, मतदान सामग्री वितरण स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए दिलीप बिगोनिया कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग,निर्वाचन व्ययलेखा निगरानी की संपूर्ण व्यवस्था के लिए पीएन कोरी लेखा अधिकारी जिला पंचायत होगें।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीडियों ग्राफी एवं फोटो के लिए पुलकित खण्डेलवाल सहायक श्रम पदाधिकारी, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विद्युत व्यवस्था के लिए देवेन्द्र सिंह मेहरा उपमहाप्रबंधक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोजन, स्वल्पाहार एवं पेयजल व्यवस्था हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी एसएस चौहान, चिकित्सा संबंधी व्यवस्था के लिए मूल्य चिकित्सा के लिए डॉ. हिमांशु शर्मा, प्रेक्षक व्यवस्था  के लिए एमएम खद्योत जिला अबकारी अधिकारी, कम्युनिकेशन प्लान के लिए डीपीसी नीरज शुक्ला, मीडिया सेल एवं एमसीएमसी संबंधी कार्य के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी एसएम सिद्दीकी, वेवकास्टिंग कार्य के लिए प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन बीएमजकेले, परिचय पत्र तैयार कर जारी करने संबंध कार्य के लिए उप संचालक कृषि एसके माहौर, निर्वाचन संबंधी रिर्पोट प्रतिवेदन भेजने के लिएडिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव एवं पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन रज्जाक खान को दायित्व सौपा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!