G-LDSFEPM48Y

MP में 3629 जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति का रास्ता साफ,इस तारीख को होगी जॉइनिंग जानिए  

भोपाल |  मध्य प्रदेश में 3629 जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने नियुक्ति संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं आज सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने यह ऐलान किया बता दें कि साल 2018 में इन जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ था लेकिन बीते दो साल से ये नियुक्ति नहीं हो पायीं थी जिसे लेकर चयनित युवा लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे|

बता दें कि भाजपा सरकार ने साल 2018 में 3629 पदों पर जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति का आदेश दिया था हालांकि इसके बाद भाजपा सरकार सत्ता से हट गई राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी हालांकि कमलनाथ सरकार में चयनित युवाओं की पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी थी इससे नाराज और परेशान युवाओं ने नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था अब जब शिवराज सरकार फिर से सत्ता में आ गई है तो फिर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है|

सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने-अपने जिलों में सक्षम अधिकारी को अपने दस्तावेज दिखाकर 10 फरवरी से जॉइनिंग शुरू हो जाएगी जूनियर सेल्स मैन के पद के लिए 6 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेग इससे सरकार के खजाने पर सालाना 26 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा |

मध्य प्रदेश में 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक और उनकी 839 ब्रांच को बंद करने की खबरें आयीं थी हालांकि अब डॉ. अरविंद भदौरिया ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी कोऑपरेटिव बैंक बंद नहीं होगा. जो भी कमियां हैं, उनको ठीक किया जा रहा है. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है भदौरिया ने ये भी बताया कि राज्य में नागरिक सुविधा के लिए सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा के लिए व्हाट्सएप चैट-बोट सुविधा शुरू की गई है इसके माध्यम से नागरिक अपने व्हाट्सएप नंबर से विभिन्न जानकारी एवं अपने आवेदन-शिकायत की स्थिति देख सकेंगे |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!