G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर अंचल में मिली 10 सड़क निर्माण की स्वीकृति, सांसद ने जताया केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार

ग्वालियर :- ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की भिरतवार, डबरा एवं मुरार विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत ऐसी प्रमुख सडकों का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया है। जिनके कारण क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सुविधा होगी।

मार्गों को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में शामिल करने एवं स्वीकृति प्रदान करने पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायम शेजवलकर ने केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत मिली दस सडक निर्माण की स्वीकृति

इस योजना के तहत दस प्रमुख मार्गो को स्वीकृति प्रदान की है, उनमें भितरवार एवं डबरा विधानसभा में 1 करहिया से डोंगरपुर वाया रिठौदन, ष्याउ, रिछारी खुर्द व जतर्थी तक 2 छिमक जौरासी से षितलामाता चिनौर वाया बडेरा रोड तक 3 बडकी सराय से पुरी मार्ग तक 4 नया गांव डबरा रोड से चिनौर करहिया वायादौनी दौलतपुर रिजौर तक 5 डबरा सिंहपुर रोड से गिजौरा देवगढ रोड सेषुक्लहारी सिसगांव किटौरा तक 6 डबरा भिरतरवार रोड से पवाया वाया बिजकपुर धूमेष्वर मोड तक है। घाटीगांव एवं मुरार क्षेत्र में 7 बनवार से सिमरिया टांका वाया पार, ईमलिया 8 बनवार से जखा वाया उर्वा, हुकुमगढ, 9 फुसवाली रोड से खुरेरी जिगनिया रोड एवं 10 मोहनपुर दंगियापुरा रोड से गनपतपुरा वाया छोंदी मार्गों पर सडक निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।

उपरोक्त मार्गों के बनने के बाद जनता को काफी सुविधा मिलेगी। पिछले लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त सडक निर्माण की मांग की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!