नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) के 29 साल के ट्रेनी कैप्टन ने सुसाइड कर लिया। सोमवार रात 8.30 बजे एईसी कैंपस में रहवासी कमरे में कैप्टन का शव साथियों ने फांसी पर लटका देखा। खबर लगते ही सनसनी फैल गई। रात करीब 8.45 बजे पचमढ़ी थाना प्रभारी और स्टॉफ मौके पर पहुंचा। शव चादर के बने फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। मंगलवार सुबह एफएसएल अधिकारी जांच करने पचमढ़ी पहुंचे है। शव का पोस्टमार्टम भी आज किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मृतक सरताज सिंह कारला (29) निवासी एईसी सेंटर ऑफिसर मेंस आवास है। मूल रूप से कानपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। सोमवार रात करीब 8.30 बजे उनके आवास में उनका शव फांसी के फंदे पर लटका दिखा। लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश पाटिल ने पचमढ़ी थाने को सूचना दी। शव पंखे में चादर से बने फंदे पर लटका मिला। थाना प्रभारी रूपलाल उइके, एफएसएल अधिकारी रिषिकेश यादव, एसआई हमीर सिंह घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंचे है। कैप्टन सरताज सिंह कारला कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर में 2021 से ट्रेनिंग पर थे। कैप्टन के डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया ट्रेनी कैप्टन सरताज सिंह का शव फांसी पर लटका मिला है। प्रथम दृष्टय सुसाइड का मामला है। जांच के बाद कारण स्पष्ट होगा।
सोमवार रात को ही कमरा सील कर दिया गया था। बुधवार सुबह एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव पचमढ़ी पहुंचे। आर्मी के ऑफिसर, पुलिस और फॉरेंसिक अधिकारियों ने मिलकर कमरे का मुआयना किया। पंखे में चादर से बने फंदे को काटकर शव को उतारा गया। कैप्टन के कपड़े और कमरे की जांच की गई, लेकिन कहीं भी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक कैप्टन कानपुर के रहने वाले है। घटना की सूचना आर्मी आफिसर द्वारा परिजन को दी गई। मंगलवार को परिजन कानपुर से पचमढ़ी पहुंच गए। परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम पचमढ़ी में हुआ। अंतिम संस्कार पचमढ़ी में ही करने की तैयारी है। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया ट्रेनी कैप्टन सरताज सिंह कालरा पिछले डेढ़ साल से आर्मी एजुकेशन सेंटर में पदस्थ थे। यहां उनकी ट्रेनिंग चल रहीं थीं।ट्रेनी कैप्टन म्यूजिकल विंग में थे। सुसाइड का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। FSL टीम जांच कर रहीं है।