Home प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, इतने लोग थे...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, इतने लोग थे सवार

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे। रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया है। जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो किश्तवाड़ का दुर्गम इलाका है। यहां दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है।

 

 

हादसे के बाद पुलिस और सेना की टीमें दूसरे हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हेलीकॉप्टर का मलबा चिनाब नदी में डूब गया है। घायल पायलटों को उस स्थान पर ले जाना पड़ा जहां हेलीकॉप्टर उतरा था। घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

इससे पहले मार्च में भी ऐसी ही घटना हुई थी। अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट शहीद हो गए। हादसे के बाद सशस्त्र सीमा दल और भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे। लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया। हेलीकॉप्टर मंडला पश्चिम बोमडिला इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version