रीवा। रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक चालक को एक युवक ने गोली मार दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने जहां घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आनन-फानन में दबिश देकर गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि गोली चलाने की घटना को अंजाम देने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि सेना का जवान है। जबकि घायल युवक ट्रक ड्राइवर है। घायल ट्रक ड्राइवर ने जवान को उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर में देख लिया था। उसने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया था। जैसे ही जवान को इस बात की जानकारी हुई तो उसे डर था कि कहीं उक्त ट्रक ड्राइवर इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल ना कर दे। जिसे लेकर उसने बाइक से ट्रक का पीछा किया, फिर कट्टे से फायर कर दिया। गोली ड्राइवर की आंख में लगी है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित जवान की पहचान विकास तिवारी उर्फ ब्रजभूषण पुत्र अशोक तिवारी उम्र 28वर्ष निवासी रीवा के रूप में की गई है। घटना गत शनिवार दोपहर गंगेव के समीप हनुमान मंदिर की बताई गई है। फौजी विकास के साथ उसकी नाबालिग प्रेमिका भी थी। प्रेमी युगल बातचीत कर रहा था। इसी बीच, पड़ोसी गांव का ब्रजेन्द्र कोरी उर्फ भइयनबा उम्र 30 वर्ष भी वहां पहुंच गया। जहां विकास ने बृजेंद्र को मंदिर से दूर जाने के लिए कहा। जिसके बाद विकास प्रेमिका को लेकर बाइक से चला गया। इसी बीच बृजेन्द्र ने चोरी-छिपे मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया और ट्रक लेकर वहां से निकल गया।
मंदिर के पास खड़े मनीष नाम की युवक ने फौजी को बता दिया कि बृजेन्द्र ने उन दोनों का वीडियो बनाया है। इसके बाद वह भड़क गया और स्कूटी से ही ट्रक का पीछा किया, थोड़ी दूर जाकर हाईवे-30 पर लक्ष्मण ढ़ाबा के पास उसने ट्रक को रोक लिया। फौजी ने ड्राइवर से नीचे उतरने के लिए कहा। जब वो नहीं उतरा तो वो ट्रक में चढ़ कर ड्राइवर से उस वीडियो को डिलीट करने को कहा। वीडियो डिलीट नहीं करने पर फौजी ने कट्टे से दो फायर किए। इसमें से एक गोली तो मिस हो गई, जबकि दूसरी गोली ब्रजेंद्र की बाईं आंख में लगी। इसके बाद आरोपी फौजी भाग गया।
आरोपित विकास तिवारी चार साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह पंजाब के पटियाला में सेकेंड कोर बटालियन में नायक के पद पर पदस्थ है। थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि विकास तिवारी हाल में आर्मी से छुट्टी लेकर रीवा आया था। शनिवार दोपहर लड़की 12वीं का पेपर देकर स्कूल से निकली थी। ऐसे में फौजी उसे स्कूटी पर बैठाकर गंगेव की तरफ घूमने चला गया। वहां ट्रक वाले से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपित विकास तिवारी और नाबालिग लड़की के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के परिजन को भी दोनों के रिश्ते के बारे में पता है। लड़की का पिता भी रिटायर्ड फौजी हैं। दोनों शादी करने की तैयारी कर रहे थे। चूंकि लड़की नाबालिग थी, इसलिए परिवार वालों ने अभी कुछ दिनों तक इंतजार करने के लिए कहा था।