ग्वालियर। सेना के जवान ने 22 साल की युवती काे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर मुरार थाना पुलिस ने संजू यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला मंगलवार को दर्ज किया है। आरोपित सेना में जवान है। घोसीपुरा निवासी युवती ने बताया कि संजू से उसका पहले से परिचय था। चार साल पहले उसने उसे घोसीपुरा मुरार बुलाकर कहा कि वह उससे शादी करेगा। वह चार साल से उसके साथ रह रही है। आरोपित उसका शोषण कर रहा है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
बेहट के रनगंवा के जंगल के पास हाइवे पर एक युवती घायलावस्था में मिली थी। युवती को पुलिस ने इलाज के लिए पहले गोला का मंदिर स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां से युवती को जेएएच रेफर कर दिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर की निवासी है और यहां परिवार के साथ जिला भिंड के मौ में दो दिन पहले आई थी। परिवार के साथ बाइक से रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन करने के लिए गई थी। जहां से पता नहीं कि वह जंगल में कैसे पहुंच गई, उसे इसके बारे में कुछ नहीं पता। दो दिन से वह जंगल में भटक रही थी। युवती के मुंह पर चोट के निशान हैं। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस पता लगा रही है कि युवती किस के घर शादी में आई थी। पुलिस मौ व दतिया से पुलिस से संपर्क कर पता करने का प्रयास कर रही है कि युवती की कोई गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है। दोनों जिलों की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने से इंकार किया है।
बानमाैर निवासी रविंद्र को गोदी में उठाकर स्वजन एसएसपी लेकर पहुंचे थे। रविंद्र का एक पैर कटा हुआ था। बानमाैर जिला मुरैना निवासी रविंद्र व उसके घरवालों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह गणेशपुरा में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां वह मजदूरी कर रहा था। ठेकेदार ने उसे सड़क पर खड़े होकर दूसरी तरफ से ट्रैफिक को निकालने का जिम्मेदारी थी। वह झंड़ी दिखाकर वाहनों को दूसरी तरफ भेज रहा था। उसी समय एक बस तेज गति से आई और उसमें टक्कर मार दी। उसके बाद क्या हुआ उसे नहीं पता। यह बस स्कूल की बताई जा रही है। मुरार थाने में प्रकरण भी दर्ज है। एएसपी राजेश दंडौतिया ने दिव्यांग को भरोसा दिलाया कि उसके प्रकरण की प्राथमिकता के आधार पर जांच कराकर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगें। दिव्यांग का कहना था कि उसके बच्चों का कोई सहारा नहीं है। एक पैर से कटने के कारण वह अब कोई काम नहीं कर सकता है। दैनिक कार्यों के लिए अब घरवालों के भरोसे है।