देश। एक भारतीय कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर पबजी जैसा मोबाइल गेम बाज़ार में लाने की घोषणा की है। जिसका मक़सद स्पष्ट रूप से बाज़ार में बनी उस ख़ास जगह को भरना है, जो नामी चीनी मोबाइल ऐप पबजी पर प्रतिबंध लगने से बनी है| बेंगलुरु स्थित एन-कोर गेम्स नामक कंपनी ने इस मोबाइल गेम को तैयार किया है। जिसे सीधे तौर पर पबजी का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है| कंपनी ने इस गेम को ‘फ़ौजी’ नाम दिया है जो अक्तूबर अंत तक बाज़ार में होगा। कंपनी के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि “फ़ियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स इस गेम का पूरा नाम है। इस गेम पर कई महीने से काम चल रहा था। हमने इस गेम के पहले लेवल को गलवान घाटी पर आधारित रखा है। कंपनी का कहना ये भी है, ये गेम पबजी बैन होने से पहले ही बनना शुरू हो गया था।