ग्वालियर। में उद्भव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। 5 दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवल में पांच देशों की 30 टीमें शामिल हुई हैं। डांस फेस्टिवल में भारत के साथ ही ताइवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के 700 से ज्यादा कलाकार शामिल होने आए है। शनिवार की शाम डांस फेस्टिवल का कार्निवल के रूप में रंगारंग आगाज हुआ। शहर की सड़कों पर विदेशी कलाकार व युवाओं की चकम देखते ही बन रही थी। उन्हें देखने के लिए लोग सड़कों पर ठहरे रहे।
ग्वालियर शहर के फूलबाग मैदान से कार्निवाल शूरु हुआ जिसमें भारत सहित पांच देशों के कलाकारों ने मार्च निकाला। इस दौरान शहर के चौराहों पर ताइवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के कलाकारों ने अपने देशों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही जम्मू कश्मीर, इंदौर, औरंगाबाद, किडवई नगर, गुड़गांव, सहित शहर के प्रसिद्ध स्कूलों के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। रंगारंग प्रस्तुतियों को देखने के लिए लोग उमड़े। सड़कें जाम हो गई। ताइवान के कलाकार भारत में आकर खुश नजर आए। ताइवानी कलाकरों ने कहा कि भारत की संस्कृति सम्रद्ध है, वहीं ताइवान की कल्चर से बहुत अलग है, यही वजह है कि भारत में आने के बाद उनको बहुत कुछ सीखने जानने को मिलेगा। कश्मीरी कलाकारों ने कहा कि वो पहली बार ग्वालियर में कश्मीरी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां देने आएं है अच्छा लग रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर ने कहा कि भारत और ताइवान संस्कृति और शिक्षा के कई कार्यक्रम साथ कर रहे हैं। दोनों देशों के कलाकार एक दूसरे देशों में जाकर बहुत कुछ सीख रहे हैं और अब कोविड के बाद पहली बार ताइवान की टीम भारत आकर खुश है। वह खुद करीब डेढ़ किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए चले।
ग्वालियर में अब 15 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में कई देशों के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। अलग-अलग सभ्यता, संस्कृति, कला का ग्वालियर की धरती पर मिलन होगा। जो ग्वालियर की सांस्कृतिक विरासत को और चार चांद लगाएगा। कोविड के चलते दो साल से यह आयोजन बंद था। पर इस बार अब कोविड पूरी तरह नियंत्रण में है और कोई बंदिश नहीं है। इसलिए उद्भव इंटरनेशनल डांस कार्निवल हो रहा है। अब 15 दिन यहां देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहने का प्रयास करेंगे।
Recent Comments