भोपाल। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 जुलाई को विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आज ग्वालियर में एक ‘महारैली’ को संबोधित करेंगे।
आप के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अंचल में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए शनिवार को दोपहर दो बजे चार्टर प्लेन से आएंगे। यहां मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ एक घंटा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीआइपी सर्किट हाउस में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
मेला ग्राउंड में सभा की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। दिल्ली व पंजाब के विधायक व नेता पिछले एक सप्ताह से नगर में ढेरा डाले हुए हैं। पार्टी के अनुसार अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की विमानतल पर अंचल के आप नेताओं के अलावा दिल्ली व पंजाब से आए पदाधिकारी आगवानी करेंगे। विमानतल से वीआइपी सर्किट हाउस जाएंगे। फिर तीन बजे के लगभग सभा को संबोधित करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचेंगे।
Recent Comments