Thursday, April 17, 2025

एएसआई के बेटे को सूदखोर ने दी धमकी, तो बेटे ने खाया जहर

जबलपुर। जबलपुर में सूदखोरों से परेशान होकर एएसआई के बेटे ने जहर खा लिया। जिसके बाद एएसआई के बेटे सौरभ सिंगोतिया को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सौरभ को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत फिलहाल नाजुक है। दरअसल गोरखपुर थाना अंतर्गत एएसआई के बेटे ने मोबाइल शॉप की दुकान खोलने के लिए सूदखोरों से 6 माह पहले 5 लाख रूपए उधार लिए थे।

 

 

सौरभ सिंगोतिया के मुताबिक सूदखोरों को ब्याज सहित 5 लाख रूपए से ज्यादा अभी तक दे चुका है। बावजूद इसके सूदखोरों के द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। साथ ही एएसआई को नौकरी खा जाने की धमकी दी गई। वही सूदखोरों के द्वारा कार भी छीन ली गई थी। जिसके बाद एएसआई के बेटे ने डर के कारण जहर खा लिया।

 

गोरखपुर पुलिस के मुताबिक सीएसपी कैंट ऑफिस में पदस्थ एएसआई शिव कुमार सिंगोतिया और उनके बेटे सौरभ सिंगौतिया को सूदखोरों के द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसमें प्रदीप जैन, हर्ष सेन, आरिफ खान और जयंत ठाकुर के नाम आ रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!