टीकमगढ़: भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी और उनके गनमैन लोकेंद्र सिंह गुर्जर के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के पुत्र आकाश सिंह और भतीजे अंश सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार रात की है, जब राकेश गिरी गोस्वामी अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी और ड्राइवर आकाश पटेरिया के साथ पपौरा चौराहा के पास धर्मेश त्रिपाठी के घर गए थे। इस दौरान गाड़ी के पास खड़े ड्राइवर ने लक्ष्मी गिरी के मोबाइल पर फोन किया कि कांग्रेस विधायक के परिवार के सदस्य आकाश सिंह और अंश सिंह गाली-गलौज कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं।
जब पूर्व विधायक और उनकी पत्नी बाहर आए तो आकाश सिंह और अंश सिंह ने गाली-गलौज की और राकेश गिरी के बाल पकड़कर उन्हें नीचे पटक दिया। जब गनमैन लोकेंद्र सिंह ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद भाजपा के समर्थक कोतवाली पहुंचे और गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना और पूर्व विधायक राकेश गिरी ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव शर्मा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया और आरोप लगाया कि पूर्व विधायक मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं और चुनाव हारने के बाद वह झूठे आरोपों से कांग्रेस के परिवार के लोगों को फंसा रहे हैं।
गौरव शर्मा का कहना था कि गाड़ी पार्किंग को लेकर ड्राइवरों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं।