भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई है। सदन में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
ये भी पढ़े : MP में कोरोना की वजह से फिर सख्ती प्रदेश में लॉकडाउन की चर्चा
सदन में सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई है किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने आपत्ति जताई, वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीधी बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ CM से पीड़ित परिवारों को रोजगार देने की मांग की है। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को भी पीसीसी चीफ कमलनाथ ने श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई है
ये भी पढ़े : SDM ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका, माफिया ने पुलिस ड्राइवर कर दी पिटाई
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप