Saturday, April 19, 2025

असिस्टेंट रजिस्ट्रार 20 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ाया, EOW ने दफ्तर में दबोचा

ग्वालियर। ग्वालियर में EOW ने फर्म एंड सोसायटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। EOW ने बैजताल स्थित फर्म एंड सोसायटी कार्यालय में असिस्टेंट रजिस्ट्रार भगवानदास कुबेर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन कराने आए हेमंत उपाध्याय से रिश्वत मांगी थी।

 

5 हज़ार में नही माना कुबेर

 

ग्वालियर में रहने हेमंत उपाध्याय प्रायवेट तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने का काम करते हैं, हेमन्त ने सोने चांदी की बंद पड़ी एक फर्म का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए बात की थी। असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने हेमंत से काम की एवज में रुपए मांगे तो उसने पांच हज़ार रुपए दिए, लेकिन असिस्टेंट रजिस्ट्रार कुबेर ने पांच हज़ार रुपए लेने से मना कर दिया और उन्होंने 20 हज़ार की रकम मांगी थी। हेमंत ने इसकी शिकायत EOW से की थी।

 

EOW ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार को दफ्तर में दबोचा

 

EOW के TI यशवंत गोयल ने बताया कि हेमंत की शिकायत की जांच की गई। शिकायत पुख्ता होने के बाद EOW ने इस मामले को सही पाया और बुधवार दोपहर ट्रैप की कार्रवाई की। हेमंत उपाध्याय ने जैसे ही दफ्तर में जाकर असिस्टेंट रजिस्ट्रार भगवानदास कुबेर के हाथ में 20 हज़ार रुपए थमाए, वैसे ही पहले से मौजूद EOW की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!