MP के इस स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर किया गरबा

रतलाम। बांद्रा हरिद्वार ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंच गई। ऐसे में ट्रेन काे काफी देर तक स्टेशन पर ही राेकना पड़ा। यात्री टाइम पास के लिए प्लेटफार्म पर घूमने लगे। इसी दाैरान कुछ यात्रियाें ने प्लेटफार्म पर ही गरबा करना शुरू कर दिया। ये देख अन्य काेच के यात्री भी धीरे-धीरे इसमें शामिल हाे गए। यह कार्यक्रम करीब 15 मिनट तक चला, जिसे लाेगाें ने अपने माेबाइल से रिकार्ड भी किया।

 

 

आमताैर पर सफर के दाैरान लाेग किताब पढ़ते हैं या माेबाइल पर गेम खेलना पसंद करते हैं, लेकिन रतलाम रेलवे स्टेशन पर बीती रात 10.15 बजे कुछ अजीब ही नजारा था। दरअसल बांद्रा हरिद्वार ट्रेन बीती रात करीब 10.15 बजे रतलाम स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट पहले पहुंच गई थी। ऐसे में ट्रेन काे काफी देर रेलवे स्टेशन पर खड़ा रखा गया। ऐसे में ट्रेन में बाेर हाे रहे यात्रियाें ने प्लेटफार्म पर उतरकर गरबा करना शुरू कर दिया। प्लेटफार्म से गुजरने वाले लाेग गरबा देखने के लिए खड़े हाे गए। वहीं कुछ लोग तो उनके साथ गरबा खेलने लगे।

 

इस दाैरान कुछ लाेगाें ने अपने माेबाइल पर गरबा गीत चला दिए थे, जिससे गरबा का मजा दाेगुना हाे गया। यात्रियाें ने ओड़नी उड़ी..उड़ी जाए सहित अन्य कई गीताें पर गरबा किया। करीब आधा घंटा बाद ट्रेन ने चलने के लिए सीटी दी, तब यात्रियों ने गरबा खेलना बंद किया और ट्रेन में सवार हुए। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। कई लोगों ने गरबा नृत्य का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। यह वीडियों इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!