الرئيسيةप्रदेशग्वालियरATM कांड का खुलासा: पांचवी पास खुर्शीद ने देशभर के 200 ATM...

ATM कांड का खुलासा: पांचवी पास खुर्शीद ने देशभर के 200 ATM से करोड़ों रुपए चुराए

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइमब्रांच ने हरियाणा में घर जाकर जिस कुख्यात अपराधी खुर्शीद को दबोचा है, उसने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। ड्राइवर नौकरी करने वाला खुर्शीद महज़ पांचवी पास है, करोड़पति बनने के ख्वाब देखने वाले खुर्शीद ने यूट्यूब पर एटीएम काटने की तरकीब सीखी और महज़ दस साल में देश कई राज्यों में 200 से ज्यादा एटीएम काटकर करोड़ों रुपए उड़ा लिए।

 

पांचवीं पास ड्राइवर खुर्शीद ATM कांड का सरगना

 

हरियाणा के पलवल जिले के अंदरोला गांव में रहने वाला खुर्शीद ने क्राइमब्रांच की पूछताछ में कई हैरान करने वाले राज खोले है। खुर्शीद ने बताया कि वो महज पांचवी पास है, 10 साल पहले ड्राइवर की नौकरी करता था। लेकिन उसका सपना करोड़पति बनना था, लिहाज़ा गुनाह का रास्ता पकड़ लिया। खुर्शीद ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एटीएम मशीन को काटकर रुपए चुराने का तरीका सीखा। नौकरी छोड़ कर उसने एक कटर मशीन खरीदी, फिर गैंग बनाकर एटीएम चोरी शुरू कर दी। खुर्शीद ने सुनसान इलाकों के एटीएम को निशाना बनाता था, धीरे-धीरे गैंग बड़ा हुआ तो देशभर के कई राज्यों में एटीएम काटकर चोरी की वारदात की।

 

10 साल में 200 से एटीएम से करोड़ों चुराए

 

खुर्शीद ने पूछताछ में बताया कि उसके साथियों ने शनिवार रात ग्वालियर शहर के 3 एटीएम काटकर 45 लाख रुपए चुराए थे, इसके अलावा उसकी गैग ने मुरैना, श्योपुर में भी एटीएम काटकर चोरी की थी। खुर्शीद गैंग ने हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी, पंजाब, उड़ीसा दिल्ली के सहित कई राज्यों में वारदात को अंजाम दिया है। दस साल में खुर्शीद ने 200 से ज्यादा एटीएम काटकर करोड़ों रुपए की चोरी की है।

 

चंबल पुलिस ने दिलेरी के साथ किया था गिरफ्तार

 

हरियाणा के मेवात इलाके में जहां लोकल पुलिस भी घुसने से डरती है, उस इलाके में ग्वालियर चंबल पुलिस ने दिन दहाड़े गांव में घुसकर देशभर में ATM लूट करने वाले वांटेड बदमाश को दबोचा। ग्वालियर से क्राइमब्रांच DSP विजय भदौरिया की अगुआई में आठ लोगों की टीम और मुरैना पुलिस की भी आठ लोगों की टीम प्लान बनाकर हरियाणा पहुंची। मंगलवार दोपहर ढाई बजे टीमें अंदरौला गांव में घुसी जहां खुर्शीद छिपा हुआ था। पुलिस ने एक बदमाश खुर्शीद को पकड़ लिया, तो पुलिस पर गांव के 200 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गांव के लोगों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर गोलियां भी चलाई गईं। लेकिन दिलेर चंबल पुलिस पीछे नही हटी और काउंटर अटैक में फायरिंग करते हुए बदमाश खुर्शीद को घसीटकर अपनी गाड़ी में डाल कर ले आई।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!